बैक्टीरियल संक्रमण है काली खांसी, बच्चों को करती हैं ज्यादा परेशान, ये घरेलू उपाय दिलाएंगे राहत

By: Ankur Thu, 18 May 2023 08:50:31

बैक्टीरियल संक्रमण है काली खांसी, बच्चों को करती हैं ज्यादा परेशान, ये घरेलू उपाय दिलाएंगे राहत

कमजोर इम्युनिटी के कारण बच्चों को कई बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं जिसमें से एक हैं काली खांसी जो कि एक संक्रमण रोग है और श्वसन संबंधी बीमारी है। खासकर 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में काली खांसी अधिक देखी जाती है। काली खांसी को अंग्रेजी में पर्टुसिस और वूपिंग कफ कहा जाता है। वहीं, इसे स्थानीय भाषा में कुकुर खांसी के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में कई बार खांसते-खांसते दम फूलने लगता है। आंखें लाल हो जाती हैं। दो सप्ताह से अधिक दिनों तक खांसी रहने पर चिकत्सक से जरूर सलाह लेनी चाहिए। इसी के साथ आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चों को इस बीमारी से आराम दिलाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

लहसुन

लहसुन सर्दी, जुकाम और खांसी के इलाज के लिए फायदेमंद है। काली खांसी से छुटकारे के लिए लहसुन की 5-6 कलियों को छीलकर बारीक काट लें। उन्हें पानी में उबाल लें। इस पानी से भाप लें। रोज ऐसा करने से 8-10 दिन में काली खांसी खत्म हो जाती है।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

हल्दी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो काली खांसी का इलाज करने में मदद करते हैं। इसमें इलाज करने वाले गुण होते हैं जो खांसी के लिए प्रभावी होते हैं, खासकर सूखी खांसी। हल्दी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है और शरीर में मौजूद इन्फेक्शन से लड़ती है। इसके लिए एक ग्लास गर्म दूध में हल्दी मिला लें। मिलाने के बाद दूध को पी जाएं। इस उपाय को पूरे दिन में दो बार करें।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

तुलसी

काली खांसी में तुलसी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप 10-12 तुलसी के पत्तों को पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। बच्चे को दिन में 3-4 गोली खाने को दें।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

अदरक

अदरक का उपयोग स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी किया जा जाता है। इससे जुड़े एक शोध में पाया गया कि अदरक ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया के खिलाफ एंटीबैक्टीरियल प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है। वहीं, काली खांसी का बैक्टीरिया भी एक ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया ही है, इसलिए माना जा सकता है कि अदरक काली खांसी के बैक्टीरिया से लड़ने का काम कर सकता है। इलाज के लिए अदरक का पेस्ट बना लें। पेस्ट से अदरक का रस निकालें और इसका रोजाना सेवन करें। स्वाद के लिए इसमें आधा चम्मच शहद मिला सकते हैं।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल काली खांसी से राहत पाने के लिए फायदेमंद हो सकता है। पुदीना और लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मददगार हो सकते हैं। बच्चे को काली खांसी होने पर बादाम या जैतून के तेल में पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल डालकर पीठ और छाती की हल्की मालिश करें।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

बादाम

बच्चों की काली खांसी खत्म करने के लिए तीन-चार बादाम रात में पानी में भिगाकर रख दें। सुबह बादाम के छिलके उतार लें। इसे एक कली लहसुन और थोड़ी सी मिश्री के साथ पीस लें। तैयार पेस्ट की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर बच्चे को खिलाएं। इससे खांसी में आराम मिलेगा। काली खांसी के लक्षण आमतौर पर 5-10 दिनों के भीतर संक्रमित होने के बाद विकसित होते हैं। कभी-कभी काली खांसी के लक्षण 3 सप्ताह तक विकसित नहीं होते हैं।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

अजवाइन

अजवाइन के फायदे काली खांसी का घरेलू इलाज करने में भी लाभदायक हाे सकते हैं। इससे जुड़े एक शोध में जिक्र मिलता है कि यह सामान्य कफ से लेकर काली खांसी में राहत पहुंचाने का काम कर सकता है। वहीं, अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होता है। ऐसे में यह काली खांसी के बैक्टीरिया से लड़ने का काम भी कर सकता है। इलाज के लिए पानी में अजवाइन डालें। इसके बाद अच्छे से उबाल लें। अजवाइन से निकले पीले पानी को पी लें।

whooping cough home remedies,natural remedies for whooping cough,home treatments for whooping cough,herbal remedies for whooping cough,diy remedies for whooping cough,effective home remedies for whooping cough,home remedies to relieve whooping cough,holistic remedies for whooping cough,traditional remedies for whooping cough,herbal teas for whooping cough,homeopathic remedies for whooping cough,soothing remedies for whooping cough,homemade remedies for whooping cough,remedies for whooping cough in children,quick relief remedies for whooping cough

मुलेठी

मुलेठी में ग्लाइसिराइजिक एसिड होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें डीमुलसेंट घटक होते हैं जो उत्तकों का इलाज करते हैं। काली खांसी के कारण उत्तकों को काफी नुकसान पहुंचता है।मुलेठी से इलाज के लिए सबसे पहले एक कप पानी को गर्म करें और उसमें एक बड़ा चम्मच मुलेठी का पाउडर डालें। मिश्रण को पांच मिनट तक गर्म होने को रख दें। अब बर्तन को गैस से हटाएं और दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर मिश्रण को छानकर पी जाएं। इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक पूरे दिन में दो से तीन बार दोहराएं।

ये भी पढ़े :

# बनाएं गर्मी की छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने का प्लान, खुलकर ले सकेंगे ट्रेकिंग का आनंद

# मुसीबत में सबसे पहले साथ देते हैं पड़ोसी, जानें कैसे बनाएं उनके साथ मधुर संबंध

# कहीं आपका पार्टनर आपको लेकर पॉजेसिव तो नहीं, इन संकेतों से करें पहचान

# विभिन्न शहरों के ये स्ट्रीट फूड ला देते हैं मुंह में पानी, सिर चढ़कर बोलेगी इनकी दीवानगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com